पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का T20 वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन जारी है । इस बीच खबर आ रहा कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम कराची किंग्स की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम और कराची किंग्स के बीच कुछ कुछ भी ठीक नहीं है । बाबर आजम ने इशारा भी कर दिया कि वह T20 वर्ल्ड कप के बाद कराचीकिंग्स की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं कराची किंग्स के डायरेक्टर पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक कार्यक्रम में यह क्रिकेट फैंस को यह जानकारी देते हुए बताया की बाबर आजम कप्तानी में कराची किंग्स टीम का हाल बहुत बुरा था।
कप्तान का आउट ऑफ फार्म होना टीम के लिए चिंताजनक विषय
पिछले सत्र में कराची किंग्स ने पाने 10 मैच खेल करके केवल आठ मैच मे हारे है तो केवल 2 में ही जीत पाए है। ऑस्ट्रेलिया मे खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है इस वर्ल्ड कप में अभी तक 0, 4, 4, 6 और 25 रन ही बनाए है । पाकिस्तान टीम भले ही सेमी फाइनल खेलने के लिए मैदान मे उतरेगी लेकिन कप्तान का आउट ऑफ फार्म होना टीम के लिए चिंताजनक विषय है । बाबर आजम ने सुपर 12 राउंड मे से किसी भी एक मैच में हाफ सेंचुरी पारी नहीं खेल पाये हैं.
वसीम अकरम और बाबर आजम के बीच पिछले साल वर्ष कुछ मनमुटाव
पाकिस्तान टी20 लीग के 7वें सत्र मे कराची किंग्स के डायरेक्टर वसीम अकरम है । . उन्होंने बाबर आजम से कहा था कि वर्ल्ड कप के मैच मे वे ओपनिंग की जगह नंबर-3 पर खेलें, लेकिन बाबर ने अकरम की यह बात अनसुनी कर दिया था । वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट लीग मे कप्तान के तौर पर बाबर आजम के कई फैसले भी सवालों के घेरे में आए थे. कराची किंग्स के डायरेक्टर वसीम अकरम और बाबर आजमके बीच पिछले साल वर्ष से कुछ मनमुटाव चल रहा है ।
वर्ल्ड कप मे बाबर की बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद ही खराब
वर्ल्ड कप 2022 मे पाकिस्तान टीम के कप्तान बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद ही खराब दिखाई पड़ रहा है ।इस टूर्नामेंट में बाबर आजम को पूरे 50 रन बनाने के लिए अभी भी 11 रनो की जरूरत है ।अब तो बाबर के खराब के खराब फ़ॉर्म के सोशल मीडिया पर पर जमकर निशाना बना रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।