आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर भारतीय टीम का सेमीफाइनल के अंदर जाना पक्का हो चुका था। एक कहावत है ना की कमजोरी को चाहे जितना छुपा लो, सामने आ ही जाती है। सेमीफाइनल के अंदर आने से पहले भारतीय टीम की भी वैसी कमजोरी अब सबके सामने साफ साफ देखने को मिली थी। जिस कमजोर कि हम बात कर रहे हैं वह कमजोरी ओपनिंग जोड़ी के विषय में है।
भारतीय की ओपनिंग जोड़ी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर सबसे बड़ी दुविधा के तौर पर सबके सामने आई है। दरअसल, हाल है यह है कि सुपर 12 के अंदर 4 देशों के खिलाफ चार मैचों के अंदर रोहित शर्मा और केएल राहुल की भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक केवल 52 रन का ही स्कोर बनाया है।
रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के अंदर केवल 1.5 ओवरों के अंदर समाप्त हो गई। यहां, पर यह जोड़ी केएल राहुल के आउट होने से टूटी थी और यह केवल 7 रन का ही रन बना सके।
इसी तरह दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ भी खिलाड़ी केएल राहुल ने आउट दे दिया था। भारतीय ओपनिंग जोड़ी यहां 2.4 के अंदर केवल 11 रन बना सके।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मैच के अंदर कप्तान रोहित शर्मा पहले आउट हो गए और ओपनिंग जोड़ी पूरी तरीके से बिखर गई। जहां पर उन्होंने 4.2 ओवरों के अंदर 23 रन ही बना सके। सुपर 12 के चौथे मैच के अंदर फिर से 1 लोगों ने एक ग्यारह रनों पर भारत की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के अंदर रोहित और राहुल केवल 3.2 ओवर के अंदर ही विकेट पर साथ में जम सके।