6 नवंबर को भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह को बना लिया है। इस जीत का पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाता है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 61 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस मैच में इन्होंने 6 चौके तथा 4 छक्के जड़े। इस मैच में इन्होंने कुछ ऐसे रचनात्मक शॉट खेले की फैंस भी देखकर हैरान रह गए। वर्तमान समय में इनको भारतीय टीम का 360 डिग्री बल्लेबाज कहां जा रहा है। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने कही ये बात
भारत और जिम्बाब्वे के मैच के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,
‘हमने उनके बारे में ना जाने कितनी सारी बातें कर ली हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नियम के मुताबिक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव एक दम से अलग हैं। भारत ने इस तरह से बल्लेबाज को इससे पहले कभी भी नहीं देखा है। खासकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी बल्लेबाज को तो नहीं देखा।’
गौतम गंभीर के बात में तर्क साफ दिख रहा है, क्योंकि नंबर चार पर टी20 में अब तक कोई ऐसा खिलाड़ी नही आया, जिसने एक साल के अंदर एक हजार रन बनाया हो।
शानदार परफॉर्म कर रहे हैं सूर्या
T20 वर्ल्ड कप 2022 में इनका पहला आग उगलते हुए नजर आ रहा है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ या फ्लॉप नजर आते हैं। लेकिन बाकी टीमों के सामने इन्होंने इस प्रकार बल्लेबाजी की है कि आप सोच भी नहीं सकते। नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 51 रन। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन वही जिंबाब्वे के खिलाफ 61 रन। पांच पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 225 रन बना लिए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ आया सूर्या का तूफान
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी 20 में 863 अंक प्राप्त करके दुनिया के टॉप वन बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलते हैं। इनके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाती हैं।