रोहित कोहली को पीछे छोड़ सूर्य कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ind vs ned

भारतीय टीम के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। इनका बल्लेबाजी इतना लाजवाब साबित होती है कि फैंस इन्हें देखकर गदगद हो जा रहे हैं। साथ ही यह रचनात्मक शॉट खेलने में माहिर हैं। वर्ल्ड कप 2022 मैन के बल्ले से खूब रन निकलते नजर आ रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया तथा साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किए है जो दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

यादव ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में 863 अंक प्राप्त करके सबसे टॉप लेवल पर पहुंच चुके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने शानदार बल्लेबाजी किए, शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने कुछ ऐसे अविश्वसनीय शॉट खेलते हैं जिसे फैंस देखकर हैरान रह जाते हैं।

आग उगल रहा है उनका बल्ला

T20 वर्ल्ड कप 2022 में इनका पहला आग उगलते हुए नजर आ रहा है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ या फ्लॉप नजर आते हैं। लेकिन बाकी टीमों के सामने इन्होंने इस प्रकार बल्लेबाजी की है कि आप सोच भी नहीं सकते। नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 51 रन। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन वही जिंबाब्वे के खिलाफ 61 रन। पांच पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 225 रन बना लिए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ आया सूर्या का तूफान

केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी 20 में 863 अंक प्राप्त करके दुनिया के टॉप वन बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलते हैं। इनके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाती हैं।

टीम इंडिया इस मुकाबले को 71 रनों से जीतने में सफल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top