टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार T20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का परिचय दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह अपने टीम के एक अहम खिलाड़ी में से एक है। सुपर 12 के आखरी मुकाबले में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भुनेश्वर कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कल के मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार अपने पहले ओवर में एक विकेट लेकर 0 रन खर्च करते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 में यह भुवी का 10वां मेडन ओवर था। T20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। भुवनेश्वर कुमार से पहले किसी भी गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 ओवर मेडन नहीं फेंके हैं।
जसप्रीत बुमराह को भी पिछाड़े
टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी भुनेश्वर कुमार पिछाड़ चुके हैं। इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने 9-9 मेडन ओवर फेंके थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक और मेडन ओवर फेंककर 10 कर लिया है। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया। यह कारनामा इन्होंने 84 वें मैच में पूरा करते हैं।
शानदार रहा वर्ल्ड कप करियर
T20 वर्ल्ड कप 2022 भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं अभी तक इन्होंने 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें 5.84 के इकॉनमी के साथ चार विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उन्होंने अपना विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन इनकी इकॉनमी हमेशा कम रहती है पावर प्ले के ओवरों में विकेट निकालने में माहिर है तथा इनके साथ ही स्विंग का राजकुमार भी कहा जाता है।