T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतर्गत 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम से लाइव होगा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 ही रनों का लक्ष्य जिम्बाब्वे टीम के सामने रखती हैं।
टॉस का निर्णय बल्लेबाजी लेने के बाद मैदान पर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा उतरते हैं। टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 27 रनों पर गिरता है। दो चौकों की मदद से उन्होंने 15 रन बनाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी राहुल 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने 3 चौके तथा तीन चौके जड़े। जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ़ 26 रनों की पारी खेलते हैं। विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल भी अपने विकेट को जल्द गंवा बैठते हैं।
मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफान
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी 20 में 863 अंक प्राप्त करके दुनिया के टॉप वन बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलते हैं। इनके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाती हैं।
टीम इंडिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। जिम्बाब्वे की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब नजर आती हैं। टीम ने 36 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा बैठे थे। जिम्बाब्वे के तरफ से सबसे ज्यादा रन बर्ल ने बनाया, बर्ल ने 22 गेंदो में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। साथ ही साथ सिंकदर रजा ने भी 34 रनों की पारी खेली। इन दोनों के 69 रनों के साथ जिम्बाब्वे सिर्फ 115 रन ही बना सकी।
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हैं उन्होंने चार ओवर करते हुए 3 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी दो-दो विकेट चटकाए। वही बाकी गेंदबाज एक-एक विकेट।