वर्ल्ड कप 2022 मे आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच एक कांटे के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ गया । वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान टीम एक भी मैच जीत नहीं सकी । आज के मैच में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आज अपने बल्ले से करामात करते हुए अफगानिस्तान के लिए जीत की उम्मीद बनाए रखे थे। राशिद खान ने एक आतिशी पारी खेलकर के एक समय पर अफगानिस्तान को जीत की स्थिति में ला दिया था। आस्ट्रेलिया के द्वारा दिये गए टार्गेट से मात्र 4 रन दूर होने के कारण अफगानिस्तान को पराजय का मुंह देखना पड़ गया था । इस हार के बाद अफगानिस्तान का यह स्टार खिलाड़ी काफी भावुक होते हुए पाया गया।
राशिद खान का टीम की हार को देख कर आंखों में आंसू आ गए
वर्ल्ड कप 2022 में अपना आखिरी मैच खेलते हुए अफगानिस्तान ने पहले अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को 168 रनों पर समेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़गानिस्तान की टीम राशिद खान के 23 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की साहसिक पारी खेली। राशिद खान की इस पारी को दुनिया के भर के क्रिकेट फैंस काफी सराहना कर रहे हैं । जीत के बिल्कुल करीब आ जाने के बाद राशिद खान अपनी टीम को जीता न पाने के कारण आंखों में आंसू तक आ गया । आंखों में आंसू लिए राशिद खान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल होने लगा है ।
आस्ट्रेलिया के स्कोर के आगे अफगानिस्तान की टीम पूरी टीम बिखर गई
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने T20 कप 2022 में अपना आज आखिरी मैच खेला । ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज यह मैच भारी अंतर से जीतना जरूरी था । ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच के महत्व को समझते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । जिस के जावाब में अफगानिस्तान की टीम पूरी टीम बिखर सी गई । केवल राशिद खान ने अकेले दम पर अफगानिस्तान को 164 तक का स्कोर ले जाने मे सफल हो पाए । आज की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है । ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल मे पहुंचने के लिए श्री लंका और इंग्लैंड कल होने वाले मैच के परिणाम पर नजर रखनी पड़ेगी।
इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, पाकिस्तान बाहर होते होते बच गयी, साउथ अफ्रीका बाहर हो गयी, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका जैसी टीम बाहर हो गयी।