T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हो रहा है। पिछले मुकाबलो में टीम इंडिया बांग्लादेश को 5 रनों से मात देकर जीत प्राप्त की। टीम इंडिया का अगला मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ है जिसके बाद भारतीय टीम सीधे सेमीफाइनल में नजर आएगी।
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वही कुछ खिलाड़ी टीम के लिए बोझ बने हुए हैं। आज हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिनको अब टीम इंडिया का मौका मिलना मुश्किल है। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-
1. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2007 वर्ल्ड कप में खेले थे। इनके साथ के के सभी खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं। इन्होंने एक समय पर कमेंट्री करने का काम लिया था। लेकिन अचानक इनको आईपीएल में मौका मिल जाता है। या टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर की भूमिका भी निभाए।
लेकिन T20 2022 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है। इन्होंने 4 मैच में सिर्फ वह 14 रन बना पाए हैं। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्हें मौका मिलना मुश्किल दिखाई पड़ता हैं, क्योंकि भारत के पास अभी ऋषभ पंत, संजू सैमयन और ईशन किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के एक अनुभवी स्पिनर हैं इस वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा हैं, उन्हें प्लेइंग 11 में मौका इसलिए भी दिया जा रहा हैं ताकि वह बल्लेबाजी में भी जौहर दिखा सकें। वैसा कुछ मुकाबलों में होते हुए भी नजर आया पाकिस्तान के खिलाफ एक रन भागकर अश्विन ने भारत को जीत दिलाई थी
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होने शानदार फिनिशिंग दी थी लेकिन वह अपना मेन काम गेंदबाजी ठीक से कर नहीं पा रहे हैं। 4 मैचों में वह 3 विकेट ही ले पाए हैं। वाशिंगटन सुंदर को अब चयनकर्ता रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हैं, जिसके बाद अब अश्विन का पता साफ ही होता हुआ नजर आ रहा है।
3. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस वक्त जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट बनकर टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें शमी चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं है। जो आपने देखा हैं शमी पहले रिजर्व खिलाड़ी में थे।
शमी के पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में जगह नहीं मिली थी। जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी और कुछ और नए गेंदबाज भी लाइन में लगे हुए हैं जिसके चलते मोहम्मद शमी को भी मौका मिलता हुआ नजर नहीं आता हैं।