पाकिस्तान के कप्तान को मारी गयी गोली, भड़के शोएब अख्तर और अन्य खिलाड़ी

babar ajam

हाल ही में पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की आजादी मार्च के द्वारा गोली मारी गई है। इस बारे में गोली जाकर इमरान खान के पैरों में लगी है जिससे वह पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं। वर्तमान समय में इनको को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर भड़क उठे शोएब अख्तर और बाबर आजम

इमरान खान के ऊपर पंजाब प्रांत के वजीराबाद में हमला हुआ था। हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी नाराज़गी जताई और कहा,

“इमरान भाई पर हमले के बारे में सुना।अभी वह ठीक हैं और अल्लाह उनको महफूज रखें। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिसने भी ये हरकत की है ये चीजें इस मुल्क में बंद होनी चाहिए। दिल अभी इतना ताकतवर नहीं रहा है कि बुरी खबरें सुनी जा सकें। अल्लाह हमारे मुल्क को हिफाजत में रखे। सब ड्रॉमा बंद होना चाहिए हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचना होगा।”

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बाबर आजम ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा

‘इमरान खान पर हुए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं। अल्लाह कप्तान को सलामत रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान की हिफाजत करे,अमीन।’

कल का मुकाबला पाकिस्तान ने 33 रनों से जीता

कल के जीत के बाद पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद रखी है। कल इनका मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होता है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किए‌। पाकिस्तान टीम से शादाब खान और स्पीकर अहमद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं जिसके बदौलत पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 185 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखती है।

लेकिन फिर से इस मुकाबले में बारिश बाधा डाली। इसके बाद औलाद साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन अफ्रीका टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और इस मुकाबले को 33 रनों से हार जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top