T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतर्गत 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया 5 रनों से जीतने में सफल रही। लेकिन मैच के दौरान यहां पर बारिश हुई जिससे बांग्लादेश टीम को काफी नुकसान भी हुआ। लेकिन यह टीम इंडिया के लिए अच्छा हुआ। इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली है।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ फ्लाप नजर आते हैं लेकिन इस मैच में उप कप्तान केएल राहुल जबर्दस्त वापसी करते हैं। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य देती है।
किंग कोहली और हसन के बीच हुई भिड़ंत
दरअसल बांग्लादेश की गेंदबाजी का 16वां ओवर चल रहा था। गेंद बांग्लादेश के महमूद के हाथों में थी। गेंद काफी ऊपर थी और जैसे ही विराट कोहली ने गेंद खेली तो दौड़ते हुए एंपायर की ओर देखकर नो बॉल का इशारा कर दिया। विराट ने गेंद पर पुल शॉट खेला था यह ओवर की दूसरी बाउंसर थी।
इस गेंद को अंपायर ने नो बाॅल दिया। शाकिब अल हसन अंपायर की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन विराट कोहली ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखी गई, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों के बीच मामला सुलझ गया, जिसके बाद विराट और शाकिब एक दूसरे को गले लगाकर हंसते हुए अलग हुए।
विराट-राहुल की शानदार पारी
इंडिया के किंग यानि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने अपने चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अपने पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 1 छक्के तथा 8 चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस मैच में केएल राहुल अपनी वापसी का न्योता दे दिए। 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
View this post on Instagram