अफ्रीका से जितने बाद बड़े-बड़े सपने देख रही पाकिस्तान, भारतियों ने किया ट्रोल, बोले अब घोड़ो के रेस में गधे

world cup

आज ग्रुप बी के एक मुक़ाबले मे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का 36वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था । पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद संभलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने पूरे 20 ओवर में 185 रनों का टार्गेट दिया था। अफ्रीकी पारी के दौरान बारिश के कारण रुक जाने के कारण यह टार्गेट 142 रनों का का कर दिया गया था। अंत मे साउथ अफ्रीकी टीम 33 रनों से यह मैच हार गया ।

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध हर हाल मे जीत हासिल करना पड़ेगा

दोनों टीमों के बीच हुए आज के मैच मे अगर पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका से पराजित हो जाता तो सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीतने की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती । . आज के मैच मे अफ्रीका के हारने के बाद अब टीम इंडिया को अंक तालिका मे टॉप 4 में पहुंचने के लिए ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध हर हाल मे जीत हासिल करना पड़ेगा । यदि पाकिस्तान टीम अपने अगले मैच मे बांग्लादेश को हरा देता है तो इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमों के अंक तालिका मे 6 अंक हो जाएंगे। साउथ अफ्रीका के ऊपर पाकिस्तान की इस शानदार जीत मिलने पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट फैंस पाकिस्तान की जीत बिल्कुल भी खुश नहीं

पाकिस्तान को इस जीत के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मे सेमीफाइनल में पहुचने की काफी उम्मीदे भी जग गयी है । अंक तालिका में पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा कर के अच्छे रन रेट +1.085 के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गया है । बांग्लादेश टीम चौथे स्थान पर और 5वे और छठवे स्थान पर क्रमशः जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीमे बनी हुई है। पाकिस्तान सेमीफाइनल मे क्वालीफाई बेहतर रन रेट करने के अभी भी चांस है . इस कारण से भारतीय क्रिकेट फैंस पाकिस्तान की जीत बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

आइए एक नजर डालते है सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस जीत पर किस तरीके की प्रतिक्रियाएँ मिल रही

https://twitter.com/43and49allout/status/1588138791776432128

https://twitter.com/abtyagiab/status/1588138967211597824

https://twitter.com/im3lokk/status/1588138594568261633

https://twitter.com/Madhusmita_23/status/1588140850147520512

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top