टी20 विश्व कप के अंतर्गत भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। यह मुकाबला एडिलेड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बारिश मैच को किरकिरा बना देती है। लेकिन टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करती है। पिछले के मैचों में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सभी टाॅस को जीतते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार जाते हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा सा किरकिरा हो जाता है। लेकिन अंत में टीम इंडिया विजय प्राप्त करती हैं।
टीम इंडिया ने खड़ा किया 185 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान तथा उप कप्तान मैदान पर आते हैं। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप नजर आते हैं। रोहित शर्मा ने 8 गेंदों का सामना कर कर सिर्फ 2 रन बनाए। लेकिन इस मैच में केएल राहुल अपनी वापसी का न्योता दे दिए। 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 1 छक्के तथा आठ चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लिटन दास की शानदार पारी
सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों के लक्ष्य को रखा है। शुरुआती दौर में बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बना लेती है। पारी के दौरान बांग्लादेश देश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दे रहा था। यह खिलाड़ी ने 59 रनों की बेमिसाल पारी खेलता है। इस दौरान यह 226 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
लेकिन बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ता है। जिसके बाद केएल राहुल ने बुलेट थ्रो मारकर लिटन दास को रन आउट करते हैं। जिसके बाद डीएलएस के मुताबिक यह मुकाबला टीम इंडिया 5 रनों से जीत जाती है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल पर उच्च शिखर पर पहुंच गई। टीम इंडिया के वर्तमान पॉइंट 6 अंक है।
भारत के तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वही मोहम्मद शमी को भी एक विकेट मिला। भारत के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फाॅर्म में लौट आए।
टी 20 विश्व कप किस टीम के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।