T20 वर्ल्ड कप अंतर्गत आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जहां बांग्लादेश के पारी के दौरान लिटन दास का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दे रहा था। यह खिलाड़ी ने 59 रनों की बेमिसाल पारी खेलता है। इस दौरान यह 226 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। भारतीय गेंदबाज इनकी विकेट निकालने के लिए बेबस हो जाते हैं। लेकिन बारिश के बाद मुकाबला फिर से शुरू किया जाता है। जिसमें किया राहुल ने शानदार थ्रो मारकर लिटन दास का बल्ला रोकते हैं।
बुलेट थ्रो के आगे यह खिलाड़ी हुआ आउट
टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 184 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। टीम के लिटन दास का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के सामने आग उगलता हुआ नजर आ रहा था। उस दौरान इनकी बल्लेबाजी लाजवाब साबित हो रही थी। लेकिन केएल राहुल के बुलेट थ्रो से या बल्लेबाज चकमाका बैठते हैं और अपने विकेट को गंवा देते हैं।
विराट कोहली की शानदार पारी
इंडिया के किंग यानि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने अपने चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की जिताऊ पारी खेली थी। साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अपने पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 1 छक्के तथा आठ चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केएल राहुल की वापसी
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज तथा उप कप्तान केएल राहुल का पिछले मैचों में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिलता है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने अपनी वापसी का न्योता दे दिए हैं। 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
View this post on Instagram