वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। टॉस हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरते हैं। इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप नजर आते हैं लेकिन केएल राहुल ने जबरदस्त वापसी की।
दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना अहम है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मुकाबलों पर अपना हक जमा बैठी है वहीं 1 मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा।
रोहित शर्मा ने 8 गेंदों का सामना कर कर सिर्फ 2 रन बनाए। लेकिन इस मैच में केएल राहुल अपनी वापसी का न्योता दे दिए। 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली मैदान पर आते हैं। एक बार फिर उसे अंदाज में अर्धशतक जड़ते हुए टीम के लक्ष्य को आगे ले गए।
विराट कोहली की शानदार पारी
इंडिया के किंग यानि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने अपने चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की जिताऊ पारी खेली थी। साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अपने पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 1 छक्के तथा आठ चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों के लक्ष्य को रखा है। अब यह देखना है कि क्या बांग्लादेश इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। आप भी अपनी राय को कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।