विराट ने मारा ऐसा छक्का बन गया वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत शॉट – वीडियो

virat

टी20 विश्वकप में आज दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। एडिलेड ओवर में चल रहे इस मैच में शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।विराट कोहली औऱ केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया है।

विराट कोहली ने मात्र 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धीमी और खराब रही, चौथे ओवर में 11 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद फॉर्म में लौटे केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली।विराट कोहली ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये रिकॉर्ड पारी है, उन्होंने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले ही पार कर लिया था।

विराट कोहली का सिक्स का विडियो सोशल मीडिया मे हुआ वायरल

विराट कोहली पारी के 19वे ओवर की पहली गेंद पर जानदार छ्क्का लगाया । इस छक्के की मदद से विराट कोहली ने वहाँ मौजूद सभी दर्शको का दिल जीत लिया । विराट ने यह छक्का बांग्लादेश के सफल तेज गेंदबाज के सिर ठीक ऊपर से स्ट्रेट डाइव करके लगाया । विराट कोहली के इस अधभूत छ्क्के विडियो अब सोशल मीडिया मे बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया मे क्रिकेट फैंस इस शॉट की जमकर तारीफ़ और पसंद भी कर रहे है, विराट अपनी इस फिफ्टी के बाद वह आईसीसी वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर मौजूद है। ये उनकी 21वीं आईसीसी वर्ल्डकप हाफ सेंचुरी थी, टी20 में ये उनकी 13वीं हाफ सेंचुरी थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

 

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top