T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कह दिया है कि कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया में एक के मुकाबले नहीं खेले हैं। उन खिलाड़ियों को इस सीरीज में ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। तो वहीं मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रह चुके दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जिनको सिलेक्टर्स ने पूरी तरह से अनदेखा किया है। तो चलिए आपको बताते हैं इन दो खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम इंडिया में अभी भी जगह नहीं मिली है।
इस छोटे फॉर्मेट में कई बदलाव
इन दिनों टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हैं। लेकिन एक सवाल सभी खिलाड़ियों के मन में आ रहा है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो T20 वर्ल्ड कप के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने खेल के छोटे से प्रारूप में कई तरह के बदलाव किए हैं और इन दोनों ही अहम सीरीज यानी कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ इन खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है।
इन दोनों खिलाड़ियों को किया जा रहा है अनदेखा
दिनेश कार्तिक आप तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 T20 मैच खेले हैं लेकिन इनको न्यूजीलैंड सीरीज से अनदेखा किया जा रहा है। वैसे दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वही दूसरे खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन है। वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर करते हुए 43 रन दिए। आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है, वहीं उप कप्तानी ऋषभ पंत के। इस सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आराम की अवस्था में रहेंगे।
“उपर वाला सब देख रहा है” पृथ्वी शाॅ के आरोप के बाद चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान