“उपर वाला सब देख रहा है” पृथ्वी शाॅ के आरोप के बाद चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

पृथ्वी शाॅ के आरोप के बाद चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर T20 वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आ रही हैं। वही आज अपना चौथा मुकाबला एडिलेड स्टेडियम पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। T20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है। 18 से 30 नवंबर के बीच टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज और तीन वनडे सीरीज खेलना है।

वहां से टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी, इस बीच सेलेक्ट चेतन शर्मा ने सभी 4 टीमों का ऐलान किया है, तो वहीं टीम इंडिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का चुके पृथ्वी शॉ पर भी एक बड़ा बयान दे दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने पृथ्वी को लेकर क्या कहा हैं।

पृथ्वी शॉ को लेकर कहे यह बड़ी बात

टीम इंडिया में पृथ्वी को मौका न मिलने पर कई लोगों का मानना है कि इनको अनदेखा किया जा रहा है अर्थात टीम इंडिया के लिए इनके दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी लगभग खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच चेतन शर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया है जो पृथ्वी कि इस अंधेरे वाली उम्मीद में एक दीये जैसा है।

चेतन शर्मा ने कहा है कि

“क्रिकेट के दरवाजे कभी भी किसी खिलाड़ी के लिए बंद नहीं होते। उम्र सिर्फ एक नंबर होता है अगर आप अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं और अच्छे रन बनाते हैं, तो हमेशा चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों की अपेक्षा उन्हें चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,“चयनकर्ता लगातार पृथ्वी शॉ के संपर्क में हैं, उन्हें उनका हक जरूर मिलेगा।”

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर पृथ्वी शॉ का मौका नहीं मिलेगा है। जिसके बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।

prithvi shaw

सोशल मीडिया पर साझा किए नाराजगी

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जगह ना मिलने की वजह से पृथ्वी शॉ काफी ज्यादा निराश है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने दर्द को साझा किया है उन्होंने साईं बाबा की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर यह इमोजी के साथ लिखा है –

“आशा है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे। जिसके बाद उनके फैंस उनकी इस पोस्ट को टीम सिलेक्शन के साथ जोड़ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top