T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच को जीतती है लेकिन तीसरे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया 5 विकेट से हार जाती है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार होती है। जिसके बाद टीम इंडिया ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आ जाती है।
भारतीय टीम के इस हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी टीम इंडिया के ऊपर भविष्यवाणी किए है कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में जा सकती हैं। शाहिद अफरीदी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
भारतीय टीम 2007 के वर्ल्ड कप को जीती थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने 3 बार सेमीफाइनल में गई लेकिन कप को नहीं जीत पाई। भारत 2014 में उपविजेता और 2016 में सेमीफाइनलिस्ट रह चुंकी है। वहीं इस साल भारतीय टीम को खिताब जीतने के प्रबल दावेदारो में से एक माना जा रहे है।
टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुआ जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दिया। उसके बाद इनका मुकाबला नीदरलैंड से हुआ जिसमें भारतीय टीम ने इन्हें 56 रनों से हराया। हालांकि तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका से हार जाती हैं।
बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि,
“इंडिया जिस तरह ऊपर जा रही है, अहिस्ता अहिस्ता, ये कुछ भी कर सकती है। मेरे ख्याल मैं ऐसे भारत से बहार निकल कर कोई ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड या प्रदर्शन नही है। बड़े मैच मैं जिस तरह से ऊपर जाते रहेंगे, देखते हैं, अभी बाकी है, लेकिन अगर उन लोगों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात की जाए तो निस्संदेह अच्छी टीम है, संतुलित टीम है।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि
(भारत जिस तरह से प्रतियोगिता में आगे बढ़ रहा है, कुछ भी हो सकता है) ऐसा नहीं है कि उनका भारत के बाहर बहुत अच्छा रिकॉर्ड या प्रदर्शन है। देखते हैं, लेकिन उनके पास एक संतुलित टीम है।) “