आज पर्थ के स्टेडियम पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 4:30 बजे शुरू होगा। भारत और साउथ अफ्रीका टीम अपने पिछले मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दिखाई है। लेकिन भारतीय टीम विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिन्होंने 2 मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े।
दोनों मैच में विराट कोहली अपने टीम से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। भारत से मैच से पहले अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मॉर्करम विराट को वॉर्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं। मॉर्करम ने कहा है कि विराट कोहली से निपटने के लिए उनकी टीम के पास खास प्लान है।
विराट को क्या कहे एडन मार्करम ने
भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी जगह को सेमीफाइनल में पक्की करना चाहेगी। पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 4 पॉइंट के साथ उच्च शिखर पर मौजूद है वही दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका 3 अंक के साथ बैठी हुई है। आज के मुकाबले में विराट कोहली साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए भारी पड़ सकते हैं। इस मैच में हमें सबसे बड़ी जंग कोहली और तेज गेंदबाजों के बीच देखने को मिलेगी। एडन मॉर्करम ने भारत से भिड़ते से पहले टीम को लेकर हुंकार भरी है। उन्होने विराट के बारे में बात करते हुए शनिवार को हुए प्रेस कॉन्प्रेंस में मॉर्करम ने कहा-
“यह रोमांचक होने वाला हैं हमारे तेज गेंदबाज उन्हें (विराट कोहली) को गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होने अपना फॉर्म वापस पा लिया, लेकिन हमारे गेंदबाज भी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”
मैं टीम के अनुसार खेलूंगा : एडन मॉर्करम
इन्हीं बातों के साथ मॉर्करम आगे कहते हैं कि,
“अन्य मैदानों की तुलना में पर्थ में अधिक उछाल है उम्मीद हैं कि हमारे गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं, अगर टॉप ऑर्डर अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो रन गति को बढ़ाने की जिम्मेदारी फिर मध्यक्रम के पास आ जाती है मैं टीम के जरूरत के मुताबिक खेलता हूं।”
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट
कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर.अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।