वर्ल्ड कप 2022 मे आज खेले गए 23वें मैच में टीम इंडिया का सामना नीदरलैंडस की टीम से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे हुआ। आज के मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । टीम इंडिया ने आज के मैच में पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शानदार हाफ सेंचुरी की सहायता से पूरे 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर के 179 रन का स्कोर खड़ा किया । आज के मैच के हीरो रहे . सूर्यकुमार यादव ने महज 25 गेंदों में ही 51 रन ठोक डाले । .
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने मे नीदरलैंडस की टीम की पूरी बल्लेबाजी ही बेहद घटिया रहा । पूरे 20 ओवरों में नीदरलैंड की टीम केवल 123 रन ही बना पायी। इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिया था। नीदरलैंडस के पूरे बल्लेबाज के द्वारा गैर जिम्मेदार प्रदर्शन के कारण यह 56 रनों से हार गयी । वर्ल्ड कप मे इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पराजित कर दिया था आज के मैच मे भारतीय टीम उसी टीम के साथ मैदान मे उतरी थी, जो टीम के प्लेइंग एलेवन वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरा था ।
आइये एक नजर डालते हैं इंडिया और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में बने रिकॉर्ड पर:
1. आज के मैच मे नीदरलैंड और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने आई, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.
2. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज टी20 विश्व कप में 35वां मुकाबला खेला है. जिसके साथ ही वो तिलकरत्ने दिलशान के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
3. टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.
4. नीदरलैंड के मैक्स ओडाउड ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं.
5. कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में अपने 34 छक्के पूरे कर लिए हैं. वो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने तो वहीं ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
6. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मुकाबले खेल लिए हैं.
7. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज 35वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.
8. कप्तान रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक लगाया है.
9. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.
10. रन मशीन विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. अब तक किंग टी20 विश्व कप 2022 में आउट नहीं हुए हैं