T20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम से लाइव था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से मैच को अपने हाथ से गंवा बैठती हैं। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
जिंबाब्वे टीम के तरफ से सीन विलियम्स सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेलते हैं इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से अधिक की पारी नहीं खेल पाता है। मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट निकाले। वही शादाब खान 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले।
जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम मैदान पर उतरते हैं। मोहम्मद रिजवान 1 छक्के तथा 1 चौके की मदद से 14 रनों के निजी स्कोर पर अपने विकेट को गंवा बैठते हैं। वही बाबर आजम 4 रनों की पारी खेलते हैं। शान मसूद मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं इन्होंने 44 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं लेकिन सिकंदर रजा के गेंद पर शान मसूद सेंट चकबवा के हाथों में कैच पकड़ा बैठते हैं।
लेकिन पाकिस्तान के विकेट गिरने की सिलसिला बना रहा। अंत में जाकर पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को 1 रन से हार जाती हैं। जिंबाब्वे टीम की तरफ से सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाज़ी का परिचय दिए। इन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट निकाले जिसके लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा जाता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
जिंबाब्वे
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी