टीम इंडिया के ओपनिंग में हुआ भारी बदलाव, नीदरलेंड के खिलाफ ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

dk

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से पटखनी देकर के शानदार शुरुआत कर चुका है। भारतीय टीम अपने अगले मैच नीदरलेंड के खिलाफ के खिलाफ आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही है। पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिये है वहीं दूसरी ओर आल राउंडर हार्दिक पांड्या भी प्रचंड फॉर्म मे है । इन दोनों प्लेयर के फॉर्म ने विश्व कप जीतने की आस जगा दी है । वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड अपना पिछला मैच बांग्लादेश से एक रोमांचक मैच में 9 रन से हार चुका है।

कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से मैच आरम्भ होगा

टीम इंडिया कल यानि की 27 अक्टूबर नीदरलेंड के खिलाफ भिड़ंत करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है । दोनों टीमों के बीच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से स्टार्ट किया जाएगा । अपने पिछले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम दोनों सलामी बल्लेबाज को सस्ते में हे गवा दिया था । ऐसे मे क्रिकेट फैंस कल नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में कौन सी भारतीय ओपनिंग जोड़ी होगी ये जानने के लिए बैचेन है ।

नीदरलेंड के खिलाफ भी राहुल और रोहित की जोड़ी उतरेगी

पाकिस्तान के खिलाफ T20 मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और रोहित शर्मा केवल 4 रन पर आउट हो गए थे । दोनों ही ओपनर 10 दिन के भीतर ही पवेलियन लौट चुके थे । इनके आउट होने होने के बाद भारतीय टीम काफी दबाव पर दिखाई दे रही थी । टीम मैनेजमेंट ने इशारा किया है की अगले मैच मे नीदरलेंड के खिलाफ भी केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर दिखाई देंगी । वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे । रोहित शर्मा और राहुल का बल्ला पिछले काफी दिनों से ठंडा चल रहा है । फैंस को उम्मीद है की नीदरलैंड के खिलाफ दोनों जबरदस्त फॉर्म में लौटते हुए दिखाई देंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top