IND VS PAK : बिच मैच में हुआ फेरबदल, मैदान में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, किस हद तक गुजर सकता है मैच

ind vs pak

आस्ट्रेलिया मे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुक़ाबला चल रहा है है। पाकिस्तान टीम ने पूरे 20 ओवर 159 रन बानाए । इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 160 रन की जरूरत है । एक लाख दर्शकों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम 160 रन लक्ष्य का पीछा कर पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले पाती है । इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था । पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और इफ़्तीकार अहमद ने शानदार हाफ सेंचुरी पारी खेली

इससे पहले बाबर मैच के शुरुआत मे ही आजम के रूप मे अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला। अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट किया । बाबर खाता जीरो पर आउट हुए । मैच के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट भी झटका। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन भेजा। रिजवान 12 गेंदों में चार रन बना सके। 13वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा।मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इफ्तिखार 34 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए।

मैच के 16वें ओवर में आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों आउट कराया । वह छह गेंदों में नौ रन बना सके। इसके बाद 17वें ओवर में आसिफ अली को अर्शदीप सिंह ने कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। आसिफ दो रन ही बना जल्दी चलते बने ।

आज के मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top