भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे मेलबर्न स्टेडियम से लाइव होगा। इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन अब वह घड़ी आ गई है, बस कुछ घंटों बाद इन दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा।
मेलबर्न से ये है अच्छी खबर
भारत और पाकिस्तान ( IND VS PAK) महामुकाबले से पहले दर्शको के लिए अच्छी खबर है कि बारिश की संभावना घटी है साथ ही अगर दूसरी बार बारिश होती है तब अनुमान है कि ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है। यहां पर मैच के आयोजक एक घंटे के भीतर मैच शुरू कराने की क्षमता रखते हैं।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीटर पर लिखा है कि,
“मेलबर्न का मौसम अभी तो सही लग रहा है। पूर्वानुमान 90% बारिश से मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे में बदल गया है। पूरा खेल होना चाहिए”।
रोहित शर्मा संग बाबर आजम ने टीम में बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। तो वहीं विकेटकीपर के स्थान की सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।
वही बाबर आज़म ने अंतिम बार टीम इंडिया को हराया था। उस वक्त टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन अब वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
जानिए पिच रिपोर्ट :
पिच में घास का कुछ अच्छा आवरण है, यह रॉक-हार्ड है। कुल मिलाकर एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट। प्रस्ताव पर निश्चित रूप से कुछ गति और उछाल होगी। माइकल क्लार्क का मानना है कि टॉस जीतकर कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए ।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकिपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकिपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।