T20 WORLD CUP 22: “मैं इससे सहमत नहीं…” भड़के टीम इंडिया पर सुनील गावस्कर, बोले

ind team

T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर रोहित ब्रिगेड अभियान की शुरुआत जो कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान प्रारंभ होगी। टी-20 वर्ल्ड कप के अंदर पाकिस्तान से लड़ने से पहले टीम इंडिया ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन करने का फैसला लिया। T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान 23 अक्टूबर को होने वाले महा मुकाबला से पहले भारतीय टीम ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन लेने का फैसला लिया, वहीं दूसरी तरफ भारत के फैसले पर सुनील गावस्कर भड़क उठे।

ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन का यह अर्थ है कि खिलाड़ी अभ्यास क्षेत्र में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं होगा। पाकिस्तान से होने वाले महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के चुने गए फैसले के ऊपर सुनील गावस्कर भड़क उठे।

सुनील गावस्कर के सवाल के मुताबिक मेलबर्न के अंदर शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना को देखते हुए भारत ने फिर भी शुक्रवार को वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र का विकल्प चुनने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने अपना बयान देते हुए सुनील गावस्कर से यह कहा कि भारत को विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस सेशन के अंदर आ जाना चाहिए।

रोहित के साथ कुछ प्लेयर्स ने किया अभ्यास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के अंदर वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र का चुनाव किया। रोहित शर्मा के साथ-साथ और भी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण को शामिल किया जिनमें दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, और सुदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी थे।

वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो क्लिप हम सभी तक शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान के सारे खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top