विश्व में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने नाम को एक ब्रांड के रूप में हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन इस मुकाम को बहुत कम खिलाड़ी ही प्राप्त कर पाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग में मेंस बैटिंग में भारतीय टीम के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से थोड़ा पीछे आ गए हैं।
हालांकि सूर्यकुमार यादव अभी भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद है। लेकिन मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई मैच के दौरान इनका प्रदर्शन लाजवाब साबित हुआ। जिसमें इनकी रैंकिंग काफी हद तक बढ़ गई।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 861 रैंकिंग के साथ T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज के रूप में पहले स्थान पर मौजूद। जब किशोर कुमार यादव को 838 अंक प्राप्त हुए हैं। लेकिन अभी भी सूर्यकुमार यादव को मौका है। 23 अक्टूबर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
वही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग के अनुसार 13वें नंबर पर केएल राहुल हो वही 15वें नंबर पर किंग कोहली स्थित है। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 16वें नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर मौजूद है।
23 अक्टूबर को है महा मुकाबला
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित होगा। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने सामने आए थे जिसमें एक मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया वही दूसरा मैच पाकिस्तान ने। क्या आप 23 अक्टूबर वाले मुकाबले को देखने में उत्साहित है तो कमेंट बॉक्स में #INDIA (इंडिया) जरूर लिखें।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,