जब कप्तान ही हुआ चोटिल, क्या खाक इंडिया जीतेगी इतना बड़ा टूर्नामेंट

rohit

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंकाई महिला टीम को हराकर 7वी बात एशिया कप का फाइनल अपने नाम किया. वही इस समय भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में खेल रही है. वह भारतीय क्रिकेट फैंसो के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारत की एक स्टार महिला खिलाड़ी चोट की वजह से बिग बैश लीग से बाहर हो गई है.

भारत की स्टार खिलाड़ी हुई बाहर

भारत की टीम के कप्तान वह हरफनमौला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पीठ की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर हो गई. पिछले सीजन में हरमनप्रीत कौर ने 130.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाने के कारण उन्हे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.चैलेंजर मुकाबले में रेनेगेडटस को एडिलेट स्ट्राइकर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

मेलबर्न रेगनेडूटस ने दिया बयान

मेलबर्न रेगनेड्टस के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्डन ने कहा,”हरमनप्रीत पिछले सीजन हमारे लिए शानदार रही थी और हम उन्हें अपने टीम के साथ देखना चाहते थे ,लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गए गई है.”

पहले दो मैचों से होना था बाहर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर केवल पहले दो मैचों से बाहर होने वाली थी. क्योंकि वह भारत की 7वीं एशिया कप जीत मैं शामिल थी. रेनेगेड्स के कोच साइमन हेल्माट को उम्मीद थी कि हरमनप्रीत एशिया कप के फाइनल के बाद पुणे सीजन के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनके सारे कार्यभार का ध्यान रखा जाएगा।

इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

इंग्लैंड के बल्लेबाज इव जोंस पो पिछले सप्ताह उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया. रोसेनगार्डन ने कहा ,’ इव कम से कम कुछ मैचों के लिए हमारे दल के साथ रहेगी जब तक हम टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों के लिए अपनी सबसे अच्छी रणनीति बनाते हैं. वर्तमान सीजन में टीम अपने पहले दो मैचों में एक जीत हासिल की है. इससे पहले भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने कार्यभार प्रबंधन का हवाला देते हुए इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top