रैना की बड़ी भविष्यवाणी कहा, ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम जीत सकती है टी20 विश्व कप

raina ki bhavishayawadi

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रही है । टीम इंडिया ने अपने पहले ही अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से पटखनी दी थी। T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरना होगा । इस मैच को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ी चुनौती के रूप में बताया है। रैना ने यह भविष्यवाणी भी कर दिया है भारतीय टीम यदि अपना पहला मैच पाकिस्तान को हरा देती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बन जाएगी।

एक लाख दर्शको के बीच इंडिया और पाकिस्तान मे होगी भिड़ंत

इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बड़े ही उत्साह के साथ कर रहे हैं । इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करीब एक लाख दर्शको के बीच खेला जाएगा । सुरेश रैना के अनुसार यदि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतती है तो यह टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

सुरेश रैना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि , “टीम इंडिया अभी अभ्यास मैच मे अच्छा कर रही है। मोहम्म्द शमी ने तेज गेंदबाज बुमराह की जगह ले लिया , यह मैच मे एक्स-फैक्टर साबित होंगे । भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, विराट कोहली वास्तव में अच्छा दिख रहे हैं। रोहित शर्मा बहुत टीम के अच्छे लीडर हैं। अगर भारतीय टीम पहला मैच जीत जाती है , तो वर्ल्ड कप जीतने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी । देश में हर कोई टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की प्रार्थना कर रहा है ।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top