युवराज और हार्दिक पांड्या से खतरनाक ऑलराउंडर को टीम में नहीं दिया जगह, तो पहुंचा जिम्बाब्वे, अब 10 गेंदों में ठोक दिया 50 रन।

hardik yuwi

इन दिनों जिंबाब्वे की टीम आस्ट्रेलिया में मौजूद है। क्योंकि वर्तमान समय में जिंबाब्वे का T20 मैच खेला रहा है। इस साल के सबसे सफल टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और भारत को माना जा रहा है। क्योंकि इन सभी देशों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

वर्तमान समय में T20 वर्ल्ड कप जारी है। इस दौरान कई ऐसे छोटे टीम ने बड़े टीमों को आसानी से मात दे दिया है। जिसमें जिम्बाब्वे का भी नाम शामिल है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में जिंबाब्वे ने आयरलैंड को बुरी तरह से हराया। यह देख कर फैंस कहते हैं कि, इस बार कई छोटी टीम बड़े टीमों के लिए खतरा बन सकती हैं।

इस आलराउंडर ने खेली तूफानी पारी

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होता है। यह मुकाबला ओवल के मैदान से लाइव हुआ था। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 174 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड के सामने रखती है।

इस मैच में जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए नजर आते हैं। इन्होंने 82 रनों की तूफानी पारी खेलते हैं। इनके 82 रनों की पारी के चलते टीम ने 174 रनों के लक्ष्य को छूता है। इस पारी में उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के तथा 5 चौके जड़ते हैं।

हार्दिक युवराज से खतरनाक ऑलराउंडर है सिकंदर रजा

बल्लेबाजी के साथ-साथ इस मैच में सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी का भी परिचय देते हैं। उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर एक अहम विकेट निकाले। इन दिनों इनका प्रदर्शन काफी सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। इनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था। इन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए अंडर-19 मैच में खेले थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह ना मिलने पर यह जिम्बाब्वे चले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top