वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया से वार्म अप मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत प्राप्त की।
यह मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक रोमांच से भरा पड़ा था। मोहम्मद शमी ने आखरी गेंद पर आखिरी विकेट लेकर मैच को समाप्त किए। मोहम्मद शमी का यह कारनामा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है।
एक ओवर में चटकाए तीन विकेट: मोहम्मद शमी
इस मुकाबले का आखरी ओवर काफी रोमांचक साबित हुआ, क्योंकि आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। याद दिला दें, मोहम्मद शमी को टीम इंडिया स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह के स्थान कर शामिल किया है। खिलाड़ी ने पिछले एक साल से टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है।
मैच के 2 ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। और विरोधी टीम के पास 6 विकेट बचा था, लेकिन भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी ने पूरी तरह से मैच को अपने नाम कर लिया। 19वें ओवर में हर साल पटेल ने 5 रन देकर एरोन फिंच का विकेट निकाले। उसके बाद 20वें ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। लेकिन विरोधी टीम अपने सभी विकेट गंवा बैठती है और इस मुकाबले को 6 रनों से हार जाती हैं।
कप्तान रोहित ने बताया क्यों दिया शमी को एक ओवर
मोहम्मद शमी को एक ओवर गेंदबाजी का मौका मिला। अंत के एक ओवर में मोहम्मद शमी ने चार रन देकर तीन विकेट लिए। कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया कि
“उनकी अच्छी साझेदारी थी और इसने हम पर दबाव डाला। वह (शमी) लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे। उसे एक चुनौती देना चाहता था और उसे अंतिम ओवर फेंकने देना चाहता था, और आपने देखा कि उसने क्या किया”।