दिल्ली में नीतीश राणा की कप्तानी के अंदर पुडुचेरी को 7 विकेट से हराया। इन दोनों टीमों के बीच सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी 2022 का यह 56 वा मैच था। दिल्ली जीत चुकी है और उसका जीत के पीछे यश धूल का हाथ है। यश ने टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके जीत लिया। दिल्ली ने सबसे पहले हैं टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। और इसके कारण पुदुचेरी को बल्लेबाजी करना पड़ा और उनको यह भारी साबित हुआ क्योंकि उन्होंने केवल 169 रन का स्कोर बनाया था। वहीं दूसरी तरफ जब दिल्ली की बल्लेबाजी करने की बारी आई तो यश ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से टारगेट को कैच कर लिया।
यश की अर्धशतकीय पारी ने दिलाया दिल्ली को जीत
टॉस हारने के कारण पुदुचेरी को बल्लेबाजी करना पड़ा जिसका उनको भारी पड़ा और उन्होंने केवल 169 रन बनाया, और वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने इस 169 रंन को आराम से हासिल करके जीत गई । और इस दिल्ली के जीत में सबसे अहम योगदान यश का रहा। उन्होंने दिल्ली के लिए बहुत ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यश ने बल्लेबाजी के दौरान 46 गेंदों पर अपनी तेजी बनाकर 71 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। और वह इस तूफानी पारी खेलने के बाद भी नाबाद रहे। और उनके यह बल्लेबाजी करने के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम सात विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।