भारत और पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में एक साल बाद मुकाबला 23 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यूएई मे खेले गए दोनों टीमों ने पिछला मैच टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी. आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इस साल टीम इंडिया उस हार बदला लेने के लिए मैदान मे उतरेगी । एशिया की दोनों भारत और पाकिस्तान के मैच में रोमांच अपने चरम पर होता है । विश्व भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के मैच पर लगी रहाई हैं. 23 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में बारिश की बुरी साया पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है ।
मैच मे बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत
मेलबर्न के मौसम का ताजा रिपोर्ट के अनुसार वहाँ का अभी मौसम बिलकुल भी सही नहीं है । वेदर रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार शाम से ही यहां का मौसम बिगड़ने वाला है। गुरुवार को हलकी बारिश होने की संभावना जताया जा रहा है । मेल बोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे इसके बाद आने वाले कई दिन तक बारिश होगी और यहाँ तक कि शनिवार को तेज बरसात होने की संभावना है।।दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समय के हिसाब से करीब दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मैच मे बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है।
जीयो एप फ्री मे देख सकते है मैच
दोनों टीम भारत और पाकिस्तान के बीच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है । इस मैच हॉटस्टार एप पर भी लाइव देखा जा सकेगा । इसके अलावा जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमन, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद