टीम में हुआ एक बार फिर उलटफेर, चार खिलाड़ी को किया बाहर, भड़क गए फंस बोले क्रिकेट है या मजाक

इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर रविवार से हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का मुकाबला 22 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलने वाली है। आईसीसी द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग-11 ने सभी क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खिच लिया है।

4 खिलाड़ी हुए भारतीय टीम से बाहर 

टी20 विश्व कप 2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, रवि चंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। उसके बाद आईसीसी ने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव करके सबको हैरान कर दिया है। दरअसल जसप्रीत बुमराह को इंडिया टीम से उनके चोट के कारण बहार निकला दिया गया था, और अब उनके प्रतिस्थापन खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को दी है भारतीय टीम में जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा तय की गई भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में, रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग बैटिंग करेंगे, नंबर तीन में बल्लेबाजी करने उतरेंगे विराट कोहली, वही 4 नंबर पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। पंचवीन संख्या प्रति आईसीसी ने हार्दिक पांड्या को और बटोर विकेटकीपर छठे स्थान पर दिनेश कार्तिक को जगह दी है।

आईसीसी एक शीर्ष गेंदबाज को किया भारतीय टीम में शमिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में बत्तौर गेंदबाजों के रूप में अक्षर पटेल, युगवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षदीप सिंह और हर्षल पटेल को शमिल किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top