बाबर ही नहीं पूरी दुनिया याद करेगा ये जन्मदिन, 15 कप्तानों ने मिल के मनाया बर्थडे काटा केक- वीडियो

babar ajam biorthday

कल यानि की शनिवार को पाकिस्तान टीम के कप्तानऔर सलामी बल्लेबाज बाबर आजम का 28 वां जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनाया गया । वर्ल्ड कप का आगाज आज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के धरती पर किया जाएगा। वर्ल्ड कप से से ठीक 1 दिन पहले भाग ले रहे 16 टीम के कप्तानों का प्रेस वार्ता का कार्यक्रम रखा गया। इसे प्रेस वार्ता के दौरान बाबर आजम का बर्थडे एक विशेष अंदाज में सभी 16 टीम के कप्तानों के बीच मनाया गया । पाकिस्तान टीम के कप्तान का यह बर्थडे सेलिब्रेशन कार्यक्रम अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जन्म 1994 पाकिस्तान के लाहौर मैं हुआ है । पाकिस्तान की ओर से उन्होंने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था । पाकिस्तान टीम के कप्तान माना जाता रहा है। साल 2019 में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी ने अपने हाथों में लिया । बाबर आजम का बैटिंग करने का स्टाइल बहुत हद तक टीम इंडिया के विराट कोहली से मिलता जुलता प्रतीत होता है। बाबर आजम ने अब तक 92 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 3231 रन स्कोर किया है. वनडे इंटेरनेशनल में भी उन्होंने 92 मैच खेलते हुए 4664 रन बनाए हैं और उन्होंने 42 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3122 रन हैं. इस खिलाड़ी के नाम 29 फिफ्टी और 2 सेंचुरी हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो आईसीसी ने शेयर किए

आईसीसी ने बर्थडे सेलिब्रेशन कार्यक्रम फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बाबर आजम, ये केक अच्छा दिखाई दे रहा है.’ पोस्ट किए गए फोटोज में साफ तौर से देखा जा सकते हैं कि यह केक पाकिस्तान टीम की जर्सी वाले ग्रीन कलर से ही बनाया गया है. हरे रंग मे डिजाइन इस केक के ऊपर क्रिकेट पिच बनी दिखाई दे रही है, केक के बिचो बीच दोनों तरफ स्टम्प लगे दिख रहे हैं. पोस्ट किए गए फोटो में बाबर आजम के साथ ही साथ नामिबिया, आयरलैंड, UAE और नीदरलैंड टीम के कप्तान ही दिख रहे हैं.

23 अक्टूबर को भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

आस्ट्रेलिया मे आज से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमें पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें विश्व कप अभियान मे अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगी.। इंडिया और पासकिस्तान के बीच यह मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top