आज T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच सभी कप्तान मिलकर एक दिन पहले बाबर आजम के जन्मदिन को मनाते हैं। इस जन्मदिन के साथ बाबर आजम अब 28 साल के हो गए हैं।
जन्मदिन से संबंधित कुछ बातें
कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान होस्ट ने घोषणा बताया कि, आज बाबर आजम का जन्मदिन है, इस बात को सुनकर स्टेज पर रोहित शर्मा एरोन फिंच और बाकी कप्तान बाबर आजम को बधाई देते हैं।
बाबर आजम के साथ रोहित शर्मा भी काटे केक
इस बात को सुनकर कुछ ही मिनटों में बाबर आजम के लिए केक अरेंजमेंट होता है। उसके बाद रोहित शर्मा संघ बाकी खिलाड़ी स्टेज पर आकर के काटते हैं तथा रोहित शर्मा ताली भी बजाते हुए नजर आए तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम कहते हैं कि मैं जो भी सीखता हूं वो रोहित शर्मा से सीखता हूं।
पूरे टी20 कप्तानो के साथ मनाए जन्मदिन
स्टेज पर केक कटिंग के बाद बाबर के लिए एक और केक मंगाया गया। ये जश्न लेकिन थोड़ा पर्सनल था, जिसमें कैमरामैन के अलावा सिर्फ 16 टीमों के कप्तान मौजूद थे। इसके बाद सभी कप्तान बाबर आजम के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हैं। जिससे बाबर शर्मा से गए। बाबर के लिए जो केक मंगाया गया था वो हरे रंग का था और इसपर पूरा क्रिकेट का मैदान बना हुआ था।