टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब बस कुछ घंटों की देरी है। तथा इन दिनों सभी टीम अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने में लगी हुए हैं तथा टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी है कि, जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम में मोहम्मद शमी का मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह के पीठ पर चोट लगने के कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर है। क्रिकेट के ज्ञाता लोगों को वर्तमान समय में इस मुद्दे पर बहस जारी है। कुछ एक्सपर्ट्स बुमराह के जगह सिराज को चुनने की बात कर रहे थे तो कुछ मोहम्मद शमी को। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी को ही चुना। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है कि…….
रोहित शर्मा ने बताया किन्हें मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका मोहम्मद शमी की चोट और जसप्रीत बुमराह पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,
‘चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. अगर आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग सकती है। हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ में सुधार पर है। इसलिए आपने देखा कि हम युवाओं को मौके देते हैं। जहां तक बुमराह का सवाल है, उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।’
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि
‘आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. हमने विशेषज्ञों से बात की। विश्व कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उसका करियर अधिक महत्वपूर्ण है. वह 27-28 साल का है, हम जोखिम नहीं ले सकते। उसके पास बहुत क्रिकेट बचा है। हम उसे मिस करेंगे। जहां तक शमी की बात है तो वह कोविड की चपेट में आ गए थे। वह अपने घर पर थे, तब हमने उन्हें एनसीए बुलाया।’
रोहित शर्मा ने कहा अभ्यास मैच में उन्हें मौका दिया जाएगा और उम्मीद है कि वो अच्छा करेंगे, वहीं उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ पर बात करते हुए कहा कि
उन्होंने वहां कड़ी मेहनत की वह अभी ब्रिस्बेन में हैं। जब टीम कल ब्रिस्बेन पहुंचेगी। वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। शमी काफी सकारात्मक हैं, उनकी रिकवरी अच्छी रही है। उन्होंने 3-4 गेंदबाजी सत्र किए हैं। शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है। हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसलिए हमारा फोकस बेंच तैयार करने पर था। चोट कभी भी लग सकती है। हम युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे।’
मुझे अंतिम समय पर विश्वास नहीं होता : रोहित शर्मा
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। इसी मुद्दे पर रोहित शर्मा कहते हैं कि, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
’23 तारीख को हमारे मैच के लिए कहूं तो हम अच्छी तरह से तैयार होंगे। हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता।’
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार।