दो भागो में बंटा आईपीएल अब एक नहीं साल में दो बार खेली जाएगी इंडियन प्रीमियर लीग, शेड्यूल जारी

ipl 2023

इन दिनों बीसीसीआई बोर्ड महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का प्लान कर रही हैं तथा इसी के साथ बीसीसीआई बोर्ड यह भी प्लान कर रही है कि, टीम में विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिले। बोर्ड साल 2023 के महिला वर्ल्ड कप के बाद और पुरुष आईपीएल से पहले, मार्च में महिला आईपीएल शुरू करवाने की योजना बना रही है। दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा।

कैसे होगा टीमों का नामकरण?

बीसीसीआई की रिपोर्ट में कहा गया है,

“इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है, जबकि शेष एक सहयोगी राष्ट्र से हो सकता है।” महिला आईपीएल में टीमों के नामकरण को लेके रिपोर्ट में कहा गया है कि,

“बीसीसीआई को अभी तक जोन-वार या टीम-वार प्रारूप के बीच फैसला करना है, जिसका उपयोग पुरुष आईपीएल में किया जाता है, और आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा टीमों के साथ-साथ वेन्यू पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

पुरुष आईपीएल से अलग होगा, जानिए ने नियम

पुरुष आईपीएल के विपरीत महिला आईपीएल की टीमें दूसरे मैच के स्थान से पहले ही एक ही स्थान पर अपने मैच खेलेगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया,

“केवल 20 लीग मैचों को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूआईपीएल के लिए प्रति सीजन में कम से कम दो स्थान शामिल होंगे। इसलिए पहले 2023 सीजन उपरोक्त दो स्थानों पर खेला जा सकता है, 2024 सीजन अन्य दो में और 2025 शेष स्थानों पर खेला जा सकता है।”

अगले सप्ताह में होने वाली बैठक को बीसीसीआई इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। इसी चर्चे के साथ आईपीएल के नए चेयरमैन की नियुक्ति भी होगी।

क्या आप महिला आईपीएल देखने के लिए उत्साहित है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top