12 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 मे मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच मैच खेला गया । इस मैच मे महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शतक जड़ दिया है. इसे पहल्ले टीम इंडिया मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप होने होने पर टीम मे शामिल नहीं किया गया था . रूतुराज गायकवाड़ ने एक कप्तानी शतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया.
रूतुराज गायकवाड़ ने एक कप्तानी शतकीय पारी खेली
महाराष्ट्र टीम के लिए कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेलते हुए इस मैच में 65 गेंदों का सामना कर 172.31 के स्ट्राइक रेट से 112 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े. ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी पारी खेलनेके बावजूद भी का महाराष्ट्र टीम को हार का सामना करना पड़ा. इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 185 रन बनाए. विपक्षी टीम सर्विसेज ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर के हासिल कर लिया.
अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया था
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही मे खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ में ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम मे चयन किया गया था । पहले मैच मे ही गायकवाड़ के खराब प्रदर्शन के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और बाकी बचे 2 मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. ऋतुराज ने सय्यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर खुद को साबित करने का काम भी किया है. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ख़त्म होने के तुरंत बाद ही गायकवाड़ आज यानि 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र बनाम सर्विसेज का मुकाबला खेलने के लिए मोहाली रवाना हो गए थे.