आस्ट्रेलिया के पर्थ के वाका स्टेडियम में टीम इंडिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अभ्यास मैच खेला गया। इस अभ्यास मैच मे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ निक हॉब्सन ने 64 रनों की और आर्की शार्ट के 52 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट के खोकर 168 रन बना लिए। टार्गेट का पीछा न कर पाने के कारण टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। पूरे 20 ओवर में भारतीय टीम 132 रन 8 विकेट पर बना सकी। अंत मे इस अभ्यास मैच मे टीम इंडिया की 36 रन से शर्मनाक हार हुई है।
भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी मे फिसड्डी बने
निक हॉब्सन और आर्की शार्ट के तूफानी पारी के कारण ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम 168 रन बनाने कामयाब हुई.भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन 4 ओवरों में2 रन देकर 3 विकेट और तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 27 देकर 2 विकेट झटके । युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह 3 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिए । अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला
राहुल को किसी भी खिलाड़ी का बैटिंग मे कोई सहयोग नहीं मिला
169 रन के टार्गेट का पीछा करने मे टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल और ऋषभ पंत ने पहले विकेट के लिए 21 रन बनाए। के एल राहुल ने 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली । लेकिन राहुल की तूफानी पारी के बदौलत भी टीम को जीत नहीं मिल सकी। ऋषभ 21 रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल को टीम के अन्य किसी खिलाड़ी का बैटिंग मे कोई सहयोग नहीं मिला । टीम के अन्य खिलाड़ी दीपक हुडा 6, हार्दिक पांड्या 17 रनों, अक्षर पटेल 2 रन और दिनेश कार्तिक 10 रनों पर आउट हुए।