जब तक इन तीनो को ढोवोगे नहीं जीत पाओगे वर्ल्ड कप, भड़के फैन्स ने कसा तंज

फाइनल खेल सकती है इंडिया

इन दिनों कई सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त साबित हुआ है। तथा इसी के साथ अब टीम इंडिया की नजर पूरी तरह से T20 विश्वकप पर है। अगर टीम इंडिया, सीरीज जैसा प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी करे तो, इन्हें जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता, लेकिन टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जिन्हें टीम में रखा जाए तो, वह पूरी तरह से टीम की नैया को डुबा सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को कोई बड़ा फैसला लेना होगा, और इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने की कोशिश करनी पड़ेगी।आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। जिसमें भारतीय टीम को पूरी तरह से सतर्क रहना पड़ेगा।

बार-बार नाकाम हो रहा है यह खिलाड़ी

यह खिलाड़ी भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत है। हालांकि इनको लगभग हर मुकाबले में मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन यह लंबी पारी खेलने में असफल साबित हुए हैं। टी-20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बिल्कुल भी शानदार नहीं है। इसके बावजूद भी टी-20 वर्ल्ड कप में इन्हें मौका दे दिया गया है। एशिया कप में भी इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बेहद ही निराश किया था जहां अब टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी से चौकन्ना रहना होगा।

गेंदबाजी के दौरान यह खिलाड़ी खाता है छक्के-छक्के

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर यूज़वेंद्र चहल वर्तमान समय में बेहद खराब गेंदबाजी का परिचय दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ इनका प्रदर्शन फ्लाप नजर आया। अगर टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाए तो, यह टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है।

चोट से रिकवर होने के बाद भी नहीं दे पा रहे हैं, अपना बेस्ट प्रदर्शन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल काफी लंबे समय से चोटिल नजर आ रहे थे। जब टीम इंडिया में वापसी किए तो, उनकी यह वापसी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जहां माना जा रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को मौका देना टीम इंडिया के लिए जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पिचो पर उनकी खूब पिटाई हो सकती है। अगर इनके स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिले तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि मोहम्मद शमी पावरप्ले और डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माने जाते है।

आपके अनुसार किस खिलाड़ी को टीम में रहना चाहिए। कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top