रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी भले हवा में उड़ ले ये टीम मगर कुछ भी नहीं उखाड़ पायेगी जब…..

रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। जिस गति से यह टूर्नामेंट जीतने नजदीक आ रहा है, उसी गति से फैंस भी उत्साहित हो रहे हैं। क्योंकि इस टूर्नामेंट का हर मुकाबला रोमांचक साबित होता है। इस रोमांचक बातों के साथ टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे। रवि शास्त्री ने कौन सी टीम विश्व जीतने की दावेदार है, इस पर अपना बयान दिया है।

रवि शास्त्री के अनुसार यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं

इन दिनों T20 वर्ल्ड कप को मद्दे नजर रखते हुए रवि शास्त्री अपने विचारों को भी प्रस्तुत किए। यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा, इसलिए रवि शास्त्री ने मजबूत टीम मानते हुए, आस्ट्रेलिया को शामिल किया है। लेकिन इन्होंने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को नजरअंदाज किए हैं।

शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप में दावा पेश करने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं। रवि शास्त्री ने अपने नामों से सबको चौंकाने का काम किया है। रवि शास्त्री ने मुंबई में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम के दौरान कहा-

“टीम इंडिया, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।”

भारतीय टीम के विषय में रवि शास्त्री के दो शब्द

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन वह टूर्नामेंट टीम इंडिया बूरी तरह से हारी। भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा-

“भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही हैं और उसने अपने घर में आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीती हैं। आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अभ्यास मैचों में भी अपना कमाल दिखा रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या बड़ा रोल निभाएंगे। दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं और कप्तान रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले क्रिकेटर हैं।”

क्या रवि शास्त्री का भविष्यवाणी सही होगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top