ND vs SA : लगातार दो मैचों में खराब ओपनिंग के कारण इंडिया बदलेगी ओपनिंग जोड़ी

opener

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज निर्णायक यानी तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 1:30 पर अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली से लाइव होगा। वर्तमान समय में दोनों टीमें 1-1 मैच जीती है। आज तीसरे मैच को जो भी टीम जीतेगी वह इस सीरीज की असली हकदार होगी।

पिछले के मैचों में दोनों ही टीम की ओपनिंग बल्लेबाज उतना कमाल की बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। ओपनिंग बल्ले खामोश रहने पर बाद में टीम पर दबाव का असर बना रहता है। तीसरे और आखिरी वनडे मैच काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका किस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरती हुई नजर आएगी।

निर्णायक मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी

शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो, पिछले मुकाबलों में इनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनकी बल्लेबाजी पूर्ण रूप से फ्लॉप नजर आई है। पहले मैच में शिखर धवन 4 रन तो शुभमन 3 रन पर आऊट हो गए थे। वहीं दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन 13 रन तो शुभमन 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकी पारी की शुरुआत शिखर धवन और गिल के हाथों में रहेगी।

इस प्रकार होगी साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बल्लेबाजी पिछले के मैचों में क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान के हाथों में थी। जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक साऊथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। पहले मैच में मलान ने 22 तो डिकॉक ने 48 रन बनाए थे। लेकिन महज 49 रन पर दोनों की जोड़ी टूट गई थी। दूसरे मैच में डिकॉक 5 रन तो मलान 25 पर आऊट हो गए थे और टीम की ओपनिंग जोड़ी 7 रन पर ही टूट गई थी। तीसरे वनडे मुकाबले में यही दो खिलाड़ी साऊथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशन किशन, श्रेयस अय्यर, (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद।

साऊथ अफ्रीका टीमः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्टजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top