भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज आखरी यानी तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 1:30 पर अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली से लाइव होगा। वर्तमान समय में दोनों टीमें एक-एक मैच जीती है। आज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी ट्रॉफी उसी के नाम रहेगा।
पहले मुकाबले में मौसम के चलते मैच थोड़ा किरकिरा साबित हुआ था। वही दूसरे मुकाबले में रांची का मौसम अच्छा था। लेकिन तीसरे मुकाबले में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश फिर से बाधा डाल सकती है। आइए जानते हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला हैं-
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
इस सीरीज का निर्णायक मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा दृश्य पहली बार देखना होगा कि, शिखर धवन अपने होम ग्राउंड पर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वही दोनों टीमों के प्रयास रहेगी कि, मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले। दिल्ली की पिच पर भारत ने अब तक 20 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 12 में जीत और 7 में हार और 1 का नतीजा नहीं निकला है।
कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा दिल्ली का पीच अच्छा माना जाता है। और कहा जाता है कि, जो भी टीम टॉस जीतता है वह टीम चेस करना अत्यधिक पसंद करता है। Accuweather के अनुसार, जिस समय टॉस होगा, दोपहर 1:00 बजे बारिश की 51% संभावना है।
बारिश का खतरा शाम छह बजे तक खिलाड़ियों और अधिकारियों को परेशान करता रहेगा। शाम 6:00 बजे के बाद ही मौसम साफ होने की भविष्यवाणी की गई है। प्रशंसकों और खिलाड़ियों को उम्मीद होगी कि मंगलवार का मौसम साफ रहे और अरुण जेटली स्टेडियम में पूरे 100 ओवर का मैच खेला जाए।
भारत और साऊथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशन किशन, श्रेयस अय्यर, (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद।
साऊथ अफ्रीका टीमः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नोर्त्जे।