T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही है। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 12 सितंबर को ही कर दिया था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उनके रिप्लेसमेंट पर कुछ ही दिनों में नए खिलाड़ी को घोषित किया जा सकता है।
इस बार के विश्व कप में टीम इंडिया के चयनकर्ता अनुभवी से लेकर युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिए हैं। सेलेक्टर को खिलाड़ियों को चुनने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है, क्योंकि कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर फैंस के साथ साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी आश्चर्यचकित हुए। जिनमें मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और दीपक चाहर के नाम शामिल हैं।
इस ब्लॉग के जरिए हम ऐसे पांच खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिनका यह आखिरी मैच साबित हो सकता है
1:- दिनेश कार्तिक
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक का चयन टीम इंडिया में हुआ है। जब भारतीय टीम 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला टी20 मैच खेल रही थी, उस समय भी यह 37 वर्षीय बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा था। छोटे फॉर्मेट में सदैव युवा खिलाड़ियों को अत्यधिक सुविधा दी जाती हैं। लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दिनेश कार्तिक गया आखरी मैच साबित हो सकता है।
2:- रविचंद्र अश्विन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काफी अधिक मेहनत करके इस मुकाम को प्राप्त किए हैं। इनको टीम मैनेजमेंट में पिछले आंकड़ों को देखते हुए स्क्वाड में सम्मिलित किए हैं। 35 वर्षीय यह स्पिनर भारत के लिए खेले आठ मुकाबलों के दौरान 6.84 की इकॉनामी की सहायता से 5 विकेट लेने में कामयाब रहा।
3:- भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार एक अहम गेंदबाज के रूप में साबित हुए हैं। मुख्य रूप से इनको पावर प्ले और डेथ ओवर्स के दौरान की गई गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले भुनेश्वर कुमार विकेट चटकाने की भी काबिलियत रखते हैं। लेकिन एशिया कप में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में इनका गेंदबाजी कुछ हद तक लड़खड़ाता हुआ नजर आया है। हालांकि चयनकर्ताओं ने इनकी काबिलियत को देखकर टीम में जगह दिए हैं।
4:- विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिए हैं। एशिया कप और टूर्नामेंट के दौरान भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम शामिल था। एशिया कप से पहले के मुकाबले में इनका प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ था। लेकिन वर्तमान समय में इनका प्रदर्शन काफी बेस्ट रहा है। उम्मीद है कि, टी-20 विश्व कप में भी यह अपने नाम को जमाए बैठेंगे।
5:- रोहित शर्मा
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा टीम को सही दिशा में ले जाते हैं। इस बार T20 वर्ल्ड कप की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। आने वाले समय में रोहित क्रिकेट के बाकी दोनों प्रारूपों में खेलना पसंद करेंगे, क्योंकि टेस्ट के दौरान रोहित द्वारा बहुत ही कम मैच खेले गए हैं, जिसके चलते 35 वर्षीय इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल पाना कोई आसान काम नहीं होगा।
आपको क्या लगता है इन सभी खिलाड़ियों में से कौन सा खिलाड़ी अभी संन्यास नहीं ले सकता। कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।