भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया। दूसरे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराजा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। हालांकि इनके द्वारा लिया गया यह फैसला गलत साबित हुआ।
कल के मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाते हैं। सिराज ने क्विंटन डिकॉक को 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिए। उसके बाद इन्होंने विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज मलान को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखाएं। इन दो विकेटों को लेने के बाद सिराज ने रीजा हेंड्रिक्स का विकेट निकाले। रीजा हेंड्रिक्स ने 74 और एडेन मार्करम ने 79 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने अपने 79 रनों की पारी में 7 चौके तथा एक छक्का लगाते हैं। उस समय मोहम्मद सिराज के गेंदबाज हैं काफी आकर्षक साबित हो रही थी।
इन बल्लेबाजों के बाद कुलदीप यादव ने हेनरिक क्लासेन को 30 रनों पर पवेलियन का राह दिखा देते हैं। पार्नेल 16 रनों की पारी खेलते हैं। दूसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज पहले के मुकाबले काफी सफल साबित होती है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंतिम के 5 ओवरों में सिर्फ 26 रन देते हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन सबसे सर्वश्रेष्ठ रहा, जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़ते हैं।
ये रहा सिराज का रिकॉर्ड
दूसरे वनडे मैच में इन्होंने 1 ओवर मेडन डालते हैं। इसी के साथ इन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। मोहम्मद सिराज ने इस वर्ष सबसे अधिक मेडन फेंकने का रिकॉर्ड बनाए हैं। इन्होंने वनडे मैचों में अब तक 11 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। ऐसे लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड बोल्ट है।
इसी के साथ इन्होंने 2012 के सीजन के बाद अंतिम ओवर में सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड बनाए है। अफ्रीका के विरुद्ध मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करने के मामले में सिराज ने मोहम्मद शमी (3/48) और जहीर खान (3/42) (26/11/2006) को पीछे छोड़ दिए हैं।