कल के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हैं। ऐसे में सभी बल्लेबाजों के सहयोग से साउथ अफ्रीका 279 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखती हैं। 279 रनों की पारी में रीजा हेंड्रिक्स ने 74 और एडेन मार्करम ने 79 रनों का सहयोग देते हैं। इन्होंने टीम इंडिया को हराने के लिए एक अच्छा टारगेट देते हैं। लेकिन टारगेट को टीम इंडिया के ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आसानी से पा लेते हैं। और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने में सफल रहते हैं।
मार्करम और हेंड्रिक्स की तूफानी साझेदारी
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की धमाकेदार साझेदारी होती है। रीजा हेंड्रिक्स ने 74 और एडेन मार्करम ने 79 रनों की पारी खेलते हैं। इन बल्लेबाजों के अलावा डेविड मिलर 35 रनों की पारी खेलते हैं वही हेनरिक क्लासेन 30 रनों की पारी खेलते हैं।
भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हैं। इन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाते हैं। इसी के साथ वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़ते हैं।
हमारा लक्ष्य 300 रनों का था : रीजा हेंड्रिक्स
साउथ अफ्रीका के लिए 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद रीजा हेंड्रिक्स ने कहा,
“वहां से निकलकर अच्छा लगा और बीच में कुछ समय मिला और मैंने अपना योगदान दिया जितना मैंने सोचा था। जाहिर तौर पर तीन अंकों में जाना पसंद होता, लेकिन मैं अंत में योगदान से संतुष्ट हूं। एडेन के साथ अच्छी बल्लेबाजी रही, हम जानते थे कि उस समय साझेदारी एक अच्छी पारी स्थापित करने के लिए थी, दुर्भाग्य से हम दोनों गलत समय पर आउट हो गए। हमें कड़ी मेहनत करने और अंत में वहां रहने के लिए हम में से एक की जरूरत थी और अंत में बल्लेबाजी के साथ, हम थोड़ा बेहतर स्कोर पोस्ट कर सकते थे। हम कम से कम 285 के बारे में सोच रहे थे। 300 निश्चित रूप से कार्ड पर थे, हम में से एक ने बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अंत में अच्छी गेंदबाजी की, आसान नहीं क्योंकि यह एक मुश्किल विकेट है और आने वाले नए बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।”