पिछले दो मैचों से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है उनकी खराब फील्डिंग की वजह से। भारतीय टीम के खिलाड़ी आसान कैच को भी छोड़ रहे हैं। पिछले मैच के दौरान इंडिया ने बहुत सारे कैच जाने दिया। फील्डिंग का स्तर भारतीय टीम के अंदर कुछ महीनों से अच्छा नहीं चल रहा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट डॉट कॉम वेबसाइट से एक डाटा प्रमाण जारी करते हुए बताया है कि इस साल T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम फील्डिंग के मामले में दूसरी सबसे खराब टीम रही है। इस साल भारत ने T20 के अंदर 25% कैच छोड़ा है। और इस मामले में पाकिस्तान भी भारत से बेहतर स्थिति के अंदर है।
आपको यह जानकारी देंदे की पाकिस्तान ने 22% कैच ड्रॉप किया है। बस श्रीलंका ही है जो फील्डिंग के मामले में भारत से भी खराब रही है। श्रीलंका के टीम ने लगभग 26% कैचो को छोड़ा है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए है भारत के द्वारा खराब फील्डिंग करने का कारण बताया।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम के अंदर तीन-तीन विकेटकीपर का एक मैच में मौजूद रहना खराब फील्डिंग करने का अहम वजह है। वहीं टीम इंडिया में अब फुर्तीले फिल्डर्स नहीं रहे। आकाश चोपड़ा ने यह कहा कि सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं है।
स्टेटस के मुताबिक टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 15 कैच छोड़े हैं। वही दिनेश कार्तिक ने दूसरे सबसे अधिक कैच छोड़ने के स्तर पर है। अक्षर पटेल ने छह कैच छोड़ा जबकि अर्शदीप ने 4 ड्रॉप की।