IND vs SA : मैच के बीच में अंपायर से भिड़ गए मोहम्मद सिराज, लगाया जा सकता है जुर्माना

md siraj vs umpire

वर्तमान समय में भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मैच में एक ऐसा विवाद देखने को सामने आया है जिसमें मोहम्मद सिराज अंपायर से भिड़ जाते हैं। मोहम्मद सिराज के इस कारनामे के लिए इनको जुर्माना भी लगाया जा सकता है। दूसरे मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे वीरेंद्र शर्मा से बेहद निराश नजर आते हैं।

लाइव मैच के दौरान भिड़ पड़े मोहम्मद सिराज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में माहौल थोड़ा गर्म में साबित हुआ। साउथ अफ्रीका के पारी के दौरान 48वां ओवर डालने के लिए मोहम्मद सिराज आते हैं। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज केशव महाराजा बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसंग के दस्तानों में चली गई।

सिराज का पावर थ्रो

इस सिलसिले के बाद विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद को वापस मोहम्मद सिराज को देते हैं, इसके बाद मोहम्मद सिराज नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकले डेविड मिलर को रन आउट करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज ने जोरदार थ्रो मारते। थ्रो मिस होने के कारण गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाती है।

मोहम्मद सिराज हुए नाराज

अंपायरिंग कर रहे अंपायर वीरेंद्र शर्मा तत्पश्चात साउथ अफ्रीका को बाय का 4 रन दे देते हैं। इसी कारनामे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बेहद नाराज नजर आते हैं और जाकर अंपायर से भिड़ जाते हैं। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन इस मसले को शांत कराते हैं। और फिर से ओवर शुरू होता है। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top