टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में से एक जाहिर खान 7 अक्टूबर को 44 साल के हो गए हैं। इन्होंने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 610 विकेट चटकाए हैं। इनका जन्म 1978 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में जन्मे और श्रीरामपुर के रहने वाले जहीर खान शुरुआती दिनों में इंजीनियरिंग करना चाहते थे। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं
2011 के विश्वकप सीजन में जाहिर खान ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। तथा 2003 में भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी किए थे। वर्तमान समय में इनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है आइए रिकॉर्डो के बारे में जानते हैं।
1:- विश्वकप के 2011 सीजन में इन्होंने टोटल 21 विकेट लिए थे। इन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाए थे।
2:- इसी विश्वकप के दौरान इनको गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले यह पहले भारतीय गेंदबाज बने।
3:- जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा ज्यादा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाए है। इन्होंने इस दौरान 75 रन बनाए थे। इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जोड़ी ने 133 रन बनाए, जो भारत के लिए दसवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
4:- इन्होंने अपने बल्लेबाजी के दौरान वनडे मैच में एक ही ओवर में 4 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाएं है। जोधपुर में सन 2000 में उन्होंने हेनरी ओलंगा की गेंदों पर चार छक्के जड़े थे। इस ओवर में 27 रन बने थे जो एक रिकॉर्ड के रूप में हैं।
5:- यह गेंदबाजी के साथ-साथ अपने पूरे करियर में आईपीएल में कप्तानी करने वाले एकमात्र गेंदबाज है। इन्होंने 2016 और 2017 में 23 मैचों के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी किए थे।
6:- जहीर खांन ऐसे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होने टेस्ट में 300, वनडे में 200 और आईपीएल में 100 विकेट लिए हैं।
8:- आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी। इस साल आईपीएल में सबसे पहला विकेट जहीर खान के नाम दर्ज है। इस तरह पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर आईपीएल के इतिहास में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जहीर खान ने आईपीएल का पहला शिकार कोलकाता नाइटारइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली को बनाया था। 2008 आईपीएल के 11 मैचों में जहीर खान ने 13 विकेट हासिल किये थे।
9:- जहीर खान आईपीएल में धोनी को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। जहीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुल 13 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने धोनी को भी 7 बार आउट किया है जिनमें से सातों बार ही धोनी कैच आउट हुए हैं।
10:- जहीर आईपीएल में पावर प्ले के दौरान सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज हैं। जहीर खान ने पहले पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए कुल 52 विकेट लिए हैं।
इन सभी रिकॉर्डों के साथ इनके पास और भी कई विश्व रिकॉर्ड है।
क्या आपने कभी जाहिर खान की गेंदबाजी को देखा है। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।