भारतीय टीम इस होने वाले T20 वर्ल्ड कप का प्रारंभ करने जा रही है। गुरुवार को टीम इंडिया हो जाएगी रवाना ऑस्ट्रेलिया के लिए, और भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को होने वाला है। और शेड्यूल के हिसाब से अभी भारत को चार वार्म अप मैच खेलने हैं।
TEAM INDIA world cup schedule details: टीम इंडिया अपने हौसले को बुलंद कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को उन्हीं के देशों में हराकर। अब हमारी टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से तैयार है और 6 अक्टूबर को टीम इंडिया पर्थ के लिए रवाना होगी। टी-20 वर्ल्ड कप के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को होने वाला है, पर वहां के माहौल में ढलने के लिए भारतीय टीम को कुछ दिन पहले ही सफर करके आना पड़ेगा।
भारतीय टीम के ऑफिशियल मैच होने से पहले वह पूरे 4 वार्म अप मैच खेलेगी, जिसमें से दो मैच आईसीसी के तरफ से होंगे, और बचे हुए बाकी के दो मैच की व्यवस्था खुद बीसीसीआई ने किया है जो कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।
यह रहा पूरा शेड्यूल का फॉर्मेट:
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी: 6 अक्टूबर
warm-up match:
• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11: 10 अक्टूबर
• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11: 12 अक्टूबर
• बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
• बनाम न्यूजीलैंड : 19 अक्टूबर
ऑफिशियल शेड्यूल:
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1:30 बजे (मेलबॉर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप ,27 अक्टूबर, दोपहर 12:30 बजे (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4:30 (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश ,2 नवंबर ,दोपहर 1:30 बजे (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे (मेलबर्न)